Trending Now

­

बीकानेर,राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव की श्रृंखला में शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन का जिला स्तरीय कार्यक्रम रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होगा। दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले समारोह से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह को जोड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा नव नियुक्त सरकारी कार्मिकों को संबोधित करेंगे और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। अन्य जिले भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इससे जुड़ेंगे। जिला स्तरीय समारोह मे जनप्रतिनिधि नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि समारोह के लिए विभिन्न विभागों के 225 से अधिक नवनियुक्त कार्मिकों को आमंत्रित किया गया है। रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय सह नोडल अधिकारी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्यूआर कोड के माध्यम से इनका पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के पश्चात इन्हें वेलकम किट दी जाएगी। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका आदि होंगी। इससे जुड़ी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।

Author