Trending Now




राजस्थान में कोरोना 11 गुना और एक्टिव केस 8 गुना तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में 1 जनवरी को 1247 एक्टिव मरीज थे,जो अब 10287 पर पहुंच चुके हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 5776 और जोधपुर में 1278 एक्टिव केस मौजूद है। राज्य में केवल जालोर जिले में जीरो एक्टिव केस है।

 

कहां कितने एक्टिव मरीज

 

जयपुर 5776, जोधपुर 1278, अजमेर 374, अलवर 534, बांसवाड़ा 40, बारां 4, बाड़मेर 51, भरतपुर, 202, भीलवाड़ा 206, बीकानेर 330, बूंदी 10, चित्तौड़गढ़, 197, चूरू 10, दौसा 13, धौलपुर 14, डूंगरपुर 44, गंगानगर 96, हनुमानगढ़ 20, जैसलमेर 7, झालावाड़ 21, झुंझुनूं 17, करौली 6, कोटा 308, नागौर 42, पाली 2, प्रतापगढ़ 100, राजसमंद 20, सवाई माधोपुर 78, सीकर 64, सिरोही 57, टोंक 38, उदयपुर 328 में एक्टिव केस मौजूद है।

 

33 में से 32 जिलों में पहुंचा संक्रमण

 

जिलों के आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार को राज्य में 3300 कोरोना के नए केस मिले हैं। जयपुर और जोधपुर कोविड के हॉटस्पॉट बन गए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 1527, जोधपुर में 440, अलवर में 219, उदयपुर में 189, बीकानेर में 187, अजमेर में 103 और कोटा में 100 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा बांसवाड़ा में 18, बाड़मेर में 30, भरतपुर में 57, भीलवाड़ा में 96, बूंदी में 10, चित्तौड़गढ़ में 85, चूरू में 8, दौसा में 5, धौलपुर में 7, डूंगरपुर में 24, गंगानगर में 16, हनुमानगढ़ में 6, जैसलमेर में 5, झालावाड़ में 9, झुंझुनूं में 4, करौली में 2, नागौर में 26, पाली में 1, प्रतापगढ़ में 32, राजसमंद में 20, सवाईमाधोपुर में 40, सीकर में 1, सिरोही में 15 और टोंक में 18 केस सामने आए। बारां में केस नहीं मिला। लेकिन पहले से एक्टिव 4 केस मौजूद हैं। जालोर जिले में कोविड की तीसरी वेव में अब तक कोई केस रिकॉर्ड नहीं हुआ है।

 

जयपुर के वैशाली नगर और झोटवाड़ा में कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका

राजधानी में शुक्रवार को वैशाली नगर में 103, बिना पते वाले 110, झोटवाड़ा में 81, सोड़ाला में 56, आदर्श नगर में 42, जवाहर नगर में 39,जेएलएन मार्ग पर 37, अजमेर रोड पर 49, अग्रवाल फार्म में 22, आमेर में 31, बनीपार्क में 36, बरकत नगर में 12, ब्रह्मपुरी में 12, चाकसू में 15, चांदपोल में 27, सिविल लाइंस में 18, सी-स्कीम में 24, दुर्गापुरा में 37, गांधी नगर में 20, घाटगेट में 19, गोपालपुरा में 29, गोविंदगढ़ में 12, इंदिरा गांधी नगर में 24, जगतपुरा में 37, जामडोली में 15, जौहरी बाजार में 13, खातीपुरा में 11, किरण पथ में 20, लालकोठी में 21, मालवीय नगर में 42, मानसरोवर में 45, मुरलीपुरा में 12, पत्रकार कॉलोनी में 40, प्रताप नगर में 28, राजा पार्क में 16, सांगानेर में 28, शाहपुरा में 21, शास्त्री नगर में 31, सिरसी में 20, सीतापुरा में 35, टोंक रोड में 33, त्रिवेणी नगर में 11 और विद्याधर नगर में 11 नए कोरोना पेशेंट मिले हैं।

 

10 से कम केस वाले इलाके

जयपुर के 22 गोदाम में 1, अंबाबाड़ी में 7, आमेर रोड पर 4, बगरू में 2, बस्सी में 8, बीलवा में 1, भांकरोटा में 4, घाटगेट सेंट्रल जेल में 3, चौड़ा रास्ता में 6, छोटी चौपड़ पर 3, जिला जेल जयपुर में 4, दूदू में 6, ईदगाह में 2, गलतागेट में 5, गोनेर रोड पर 1, गुर्जर की थड़ी पर 1, हरमाड़ा में 1, हसनपुरा में 3, जयसिंहपुरा खोर में 1, जालुपूरा में 1, जमवारामगढ़ में 9, झालाना में 2, करतारपुरा में 6, किशनगढ़ रेनवाल में 1, किशनपोल में 3, कोटपूतली में 7, लूणियावास में 6, महेश नगर में 5, माणकचौक में 4, एमडी रोड पर 5, एमआई रोड पर 2, फागी में 2, फुलेरा में 1, पुरानी बस्ती में 1, रामबाग में 2, रामगंज में 6, रामगढ़ मोड पर 1, सांभर में 9, सांगानेरी गेट में 2, सीकर रोड पर 1, सिंधी कैंप में 3, एमएसएम अस्पताल में 7, स्टेशन रोड पर 4, सुभाष चौक में 8, तिलक नगर में 5, टोंक फाटक में 9, वाटिका में 2, विराट नगर में 3 पॉजिटिव केस मिले

Author