Trending Now




बीकानेर 12 लाख स्टूडेंट का इंतजार कल शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा। पिछले साल परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था। इस बार बच्चों को प्रमोट किया जा रहा है। इसलिए पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट बेहतर रहेगा। बोर्ड के सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे। इस साल दसवीं में आवेदन करने वाले 12 लाख 14 हजार 512 स्टूडेंट थे। दसवीं मूक-बधिर परीक्षा के लिए 1763, वोकेशनल परीक्षा के लिए 48 हजार 846 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए। प्रवेशिका परीक्षा के लिए 8355 विद्यार्थियों ने आवेदन किए।

यहां देख सकेंगे परिणाम

बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकता है।
वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम : 80.64 %
कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने फार्म भरे थे। 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 9 लाख 29 हजार 45 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा।

Author