बीकानेर,भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेशाध्यक्षों और संगठन महासचिवों की दो दिवसीय बैठक 20 मई को संपन्न हुई। यह महत्वपूर्ण बैठक राजस्थान के जयपुर में हुई। भाजपा की राष्ट्रीय बैठक राजस्थान में 20 साल बाद हुई, इसलिए प्रदेश भाजपा के लिए बैठक का खास महत्व था। स्वाभाविक है कि बैठक की व्यवस्था की कमान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के पास रही। इसमें कोई दो राय नहीं कि पूनिया और उनकी टीम ने बैठक के इंतजाम शानदार तरीके से किए। देशभर से आए दिग्गज भाजपाइयों को राजस्थानी संस्कृति और परंपराओं का अहसास भी कराया। 20 मई को सभी पदाधिकारियों को होटल के हॉल में जमीन पर बैठाकर दोपहर का भोजन करवाया गया। राजस्थानी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप भोजन की थाली के लिए आकर्षक चौकी लगाई गई। खुद सतीश पूनिया ने मेहमानों को स्वादिष्ट व्यंजन परोसे। ऐसी आवभगत की सभी पदाधिकारियों ने प्रशंसा की। दो दिन की बैठक की कार्यवाही भी मिनट टू मिनट और अनुशासित तरीके से चली। सभी व्यवस्थाओं को टीम सतीश पूनिया ने ही पूरा किया। शानदार इंतजामों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूनिया की पीठ थपथपाई। 20 मई को जयपुर से रवाना होते वक्त नड्डा ने कहा कि डॉ. सतीश पूनिया और उनकी टीम ने शानदार इंतजाम किए हैं। प्रदेश में भाजपा संगठन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है। इससे मीडिया से संवाद करते हुए नड्डा ने कहा कि राजस्थान में आज भी चुनाव हो जाएं तो भाजपा की जीत पक्की है। मालूम हो कि राजस्थान में अगले वर्ष नवंबर में चुनाव होने हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने जहां बैठक के बाद पूनिया की पीठ थपथपाई वहीं बैठक से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. पूनिया को दिल्ली बुलाकर उनकी हौसला अफजाई की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद डॉ. पूनिया दोगुनी ताकत के साथ राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की तैयारियों में जुटे। पूनिया से हुई मुलाकात का असर 20 मई को प्रधानमंत्री मोदी के वर्चुअल संबोधन में भी देखने को मिला। मोदी ने अपने संबोधन में राजस्थान के उन दिवंगत भाजपा नेताओं का नाम लिया, जिन्होंने जनसंघ के जमाने से पार्टी के लिए काम किया। मोदी ने अपने संबोधन में स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत, जगदीश प्रसाद माथुर, रघुवीर सिंह कौशल, भानु कुमार शास्त्री, भंवरलाल शर्मा, गंगाराम कोली के साथ साथ सुंदर सिंह भंडारी के योगदान की भी सराहना की। यूं तो पीएम मोदी के पास देश के हर जिले की हिस्ट्री होती है, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के संदर्भ में राजस्थान की ताजा स्थिति की जानकारी देने में पूनिया की ही भूमिका रही। पूनिया ने ही पीएम को प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालातों से अवगत कराया। किसी भी प्रदेश का जब कोई भाजपा नेता प्रधानमंत्री मोदी से मिलता है तो मुलाकात के बाद उसका भी सीना 56 इंच का हो जाता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद डॉ. सतीश पूनिया का राजनीतिक कद भी बढ़ा है। बैठक के माध्यम से राष्ट्रीय नेताओं के समक्ष डॉ. पूनिया को अपनी योग्यता दिखाने का भी अवसर मिला है।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज