Trending Now












जयपुर। राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी ने राजस्‍थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधि नियमों के नियम 306 के अन्‍तर्गत प्रक्रिया के नियम 230(1) , 231 तथा सहपठित नियम 232(1) के प्रावधानो को लागू किया जाना निलबिंत किया जा कर जन लेखा समिति और प्राक्‍कलन समिति(क) और (ख) का आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व के आधार पर गठन किया है।

विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ.सी.पी.जोशी ने जन लेखा समिति में गुलाबचन्‍द कटारिया, प्राक्‍कलन समिति क में राजेन्‍द्र पारीक और प्राक्‍कलन समिति ख में दयाराम परमार को सभापति नियुक्‍त किया है।जन लेखा समिति में परसराम मोरदिया, विनोद कुमार , गुरमीत सिंह कुनर, गोपाल लाल मीना, रोहित बौहरा, दिव्‍या मदेरणा, कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, निर्मल कुमावत व संयम लोढा़ को सदस्‍य बनाया गया है। प्राक्‍कलन समिति क में भरोसी लाल, हरीश चन्‍द्र मीना, पानाचन्‍द मेघवाल, जौहरीलाल मीना, सुदर्शन सिंह रावत, जोगेश्‍वर गर्ग, चन्‍द्रकान्‍ता मेघवाल, अभिनेश महर्षि, राजकुमार गौड़ व रामकेश को सदस्‍य बनाया गया है।

इसी प्रकार प्राक्‍कलन समिति ख में बाबूलाल (कठूमर), पदमाराम, सफिया जुबेर, दानिश अबरार, प्रताप सिंह, नरपत सिंह राजवी, पुष्‍पेन्‍द्र सिंह, सतीश पूनियां व बलजीत यादव को सदस्‍य बनाया गया है।

Author