Trending Now












बीकानेर,बार एसोसिएशन, बीकानेर द्वारा बीकानेर संभाग मुख्यालय पर राज. उच्च न्यायालय की बैंच को स्थापित करने हेतु दिनांक 17 अगस्त, 2009 की आम सभा में लिये गये निर्णय के अनुसार आज प्रोटेस्ट-डे मनाया गया। जिसके तहत बीकानेर के अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालयों में पैरवी नहीं की गई। मिडिया प्रभारी अनिल सोनी एडवोकेट ने बताया कि आज जिला कलेक्टर के मार्फत बार एसोसिएशन बीकानेर के सचिव हितेश कुमार छंगाणी के नेतृत्व में राष्ट्रपति, मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर एवं विधि मंत्री भारत सरकार को 165 वाँ ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन देने में बार एसोसिएशन, बीकानेर के प्रतिनिधिमण्डल में सचिव हितेश छंगाणी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा, बार कौंसिल सदस्य कुलदीप शर्मा, उपाध्यक्ष साजिद मकसूद, कोषाध्यक्ष आसू प्रकाश पारीक, सह-कोषाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, प्रवक्ता अरविन्द सिंह शेखावत, मीडिया प्रभारी अनिल सोनी, सह- मीडिया प्रभारी ज्ञान शर्मा, पूर्वअध्यक्ष विवेक शर्मा, ओ.पी. हर्ष, संजय गौतम, महेन्द्र जैन, राजकुमारी पुरोहित, जितेन्द्र सिंह सेंसवास, राजपाल सिंह राठौड़, बाबू सिंह राठौड़, जुगल किशोर कनवाड़िया, सत्यनारायण मारू, बजरंग छींपा, लेखराज नायक, जितेन्द्र स्वामी, तेजकुमार शर्मा, हिमांशु बेनिवाल, नवनीत सारण, योगेश रामावत, मोती सिंह राठौड़, लालदास स्वामी, सरजीत सिंह राठौड़, रूघाराम सहारण, इरशाद अंजुम काजी, नरेन्द्र बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, ज्ञान बिश्नोई, रामकिशन दूबे, छेलू सिंह आदि अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे ।

Author