Trending Now












बीकानेर,जयपुर,राजस्थान में दो दिन बाद नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके प्रभाव से एक बार फिर से बारिश के आसार हैं। इधर, पश्चिमी राजस्थान में इस सिस्टम ने अपना असर दिखाना भी शुरू कर दिया है। बुधवार देर रात जैसलमेर और आस-पास के इलाकों में तेज आंधी का दौर चला।

मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल से प्रदेश में एक बार फिर से बारिश और आंधी का दौर शुरू होगा। कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में 8 और 9 अप्रैल को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखेगा। इन इलाकों में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी और बारिश हो सकती है। उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज हवा चलने भी संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक-दो दिन में दक्षिण राजस्थान के ऊपर एक सिस्टम बनने वाला है, जिसका असर उदयपुर, कोटा संभाग के अलावा मध्य प्रदेश से लगते कुछ हिस्सों में देखने को मिलेगा।
इस सिस्टम से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के हिस्सों में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इसका असर 2 दिन रहने की संभावना है

आंधी-बारिश से फिर फसलों को नुकसान
बुधवार को बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, चूरू, सीकर में हुई बारिश और चली तेज आंधी से फिर किसानों को नुकसान हुआ। बीकानेर, जैसलमेर एरिया में 30 किलोमीटर तक स्पीड से तेज धूल भरी आंधी चली। हनुमानगढ़ के पीलीबंगा एरिया में 19, टिब्बी में 7, रावतसर में 5, हनुमानगढ़ शहर में 12, गंगानगर के रावला में 12, गजसिंहपुर में 8.2, रायसिंह नगर में 4.3, अनूपगढ़ में 3MM बारिश हुई।
इधर, बीकानेर के खाजूवाला, छतरगढ़ में 2-2, श्रीडूंगरगढ़ में 4, चूरू के सरदारशहर में 4, तारानगर में 2, झुंझुनूं के गुढागौड़जी में 2, मंडावा-नवलगढ़ में एक-एक, सीकर के लक्ष्मणगढ़ में 3, रामगढ़ शेखावाटी में 2MM बरसात हुई।

2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा तापमान

राजस्थान में गर्मी की स्थिति देखें तो बुधवार को अलवर, पिलानी, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, करौली, सिरोही, जालोर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।
बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, डूंगरपुर और जालोर में दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अगले सप्ताह से गर्मी और तेज होने लगेगी। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।

Author