Trending Now

­

बीकानेर,नई दिल्ली,वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और ओले गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यूपी के पश्चिमी जिलों में गरज के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पहाड़ी इलाके में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ओडिशा में 15 से 18 मार्च के बीच लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.

तराई क्षेत्र में जहां भीषण गर्मी शुरू हो गई है तो वहीं पहाड़ों में अभी भी जमकर बर्फबारी जारी है. यह दुर्लभ तस्वीर सामने आई हैं. पृथ्वी पर मोक्ष धाम कहे जाने वाले बद्रीनाथ क्षेत्र से अभी शीतकाल के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हैं लेकिन पूरा बद्रीनाथ क्षेत्र बर्फ की मोटी-मोटी चादरों से ढका हुआ है और यह दुर्लभ नजारा देखते ही बन रहा है.

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी:

पहाड़ों में अचानक मौसम ने एक बार फिर से एक करवट बदल ली है और गर्मी आते-आते एक बार फिर से सर्दी का सितम पहाड़ों में छाने लगा है. आज सुबह लगभग 4 बजे से बद्रीनाथ में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है. बद्रीनाथ क्षेत्र में एक फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है. भगवान बद्री विशाल का मंदिर भी बर्फ की मोटी मोटी चादर के से ढका हुआ है. मार्च महीने मैं तराई क्षेत्र एवं शहरों में भीषण गर्मी शुरू हो गई है. वहीं पहाड़ों में अभी भी सर्दी का सितम जारी है और यहां भारी बर्फबारी हो रही है. बद्रीनाथ से कुछ तस्वीरे में सामने आ रही हैं जिसमें चारों ओर बर्फ की मोटी-मोटी चादरबिछीहुईहै.

इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट:

राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और पहाड़ी इलाके में बारिश और बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं ओडिशा में 15 से 18 मार्च के बीच लू चलने की चेतावनी जारी की गई है. झारखंड, विदर्भ, सौराष्ट्र, कच्छ, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और उत्तरी तेलंगाना में 15 से 16 मार्च को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.

 

Author