












बीकानेर,राजस्थान में बारिश-ओले का अलर्ट 23-24 जनवरी को अच्छी मावठ के आसार; राज्य में लगातार 5वें दिन तापमान माइनस में केंद्रीय मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को राजस्थान सहित उत्तर व मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी मावठ होने की संभावना जताई है। बारिश से जहां रबी की फसलों को फायदा होगा, वहीं ओलों से फसलें चौपट होने का खतरा भी है। इस सिस्टम का असर 25 जनवरी तक रहेगा। 26 जनवरी से उत्तर भारत में मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।
