Trending Now












बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा समय समय पर ट्रेनों में अधिकृत टिकट के बिना यात्रा करने वालों पर सख्ती करते हुए सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। मंगलवार दिनांक 17.01.2023 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनिल कुमार रैना के नेतृत्व में सघन टिकट चेकिंग की गई जिसमें हिसार को बेस रख कर बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर -सिरसा -भिवानी -रेवाड़ी रेलमार्ग पर टिकट चेकिंग की गई। मंगलवार को ट्रेन संख्या 12456 बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट, 15910 लालगढ़ -डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर -भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 1991 जयपुर -हिसार डेमू ,12556 बठिंडा -गोरखपुर एक्सप्रेस सहित 26 ट्रेन में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में कुल 378 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए।इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 142,820/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ रतनगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, सिरसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के टिकट चेकिंग दस्ते के कुल 21 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

Author