Trending Now


 

 

जयपुर, रेल मंत्रालय ने सीनियर सिटीजन को मिलने वाला कोटा पूरी तरीके से बंद करने का ऐलान कर दिया है रेलवे में अब तक 60 साल से ऊपर के पुरुषों को और 58 साल से ऊपर की महिलाओं को टिकट में छूट मिला करती थी बुजुर्गों को मिलने वाली यह छूट 50न तक मिला करती थी लेकिन अब रेल मंत्रालय ने सीनियर सिटीजन को मिलने वाली यह छूट का कोटा पूरा बंद करने का ऐलान कर दिया है यानी अब सीनियर सिटीजंस को भी टिकट में कोई रियायत नहीं मिलने की दशा में पूरा टिकट ही लेना पड़ेगा इसके कारण पर अभी कोई प्रकाश नहीं डाला गया है लेकिन यह एक बड़ा झटका उन लोगों के लिए है जो सीनियर सिटीजन कोटे के रूप में रेल की आवागमन प्रणाली में 50 पर्सेट की छूट लेकर यात्रा किया करते थे इससे अब उनका बजट बिगड़ गया है दुबारा यह सुविधा शुरू हो सकेगी या नहीं इस पर अभी कोई बात नहीं कही गई है।

 

Author