Trending Now




बीकानेर,पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल अंतर्गत प्रयागराज स्टेशन के समीप की-मैन श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए जिसके कारण ट्रेन से कटकर उनकी मृत्यु हो गयी। इस हृदय विदारक घटना की सूचना लोको पायलट द्वारा सम्बंधित स्टेशन मास्टर एवं कंट्रोल को तत्काल दे दी गयी। कर्मचारी के रन ओवर होने की सूचना के बावजूद उनके शव को घटनास्थल से हटाये बिना ही कई गाड़ियाँ मृतक कर्मचारी के शव के ऊपर से गुजरती रही। इस अमानवीय घटना की भर्त्सना करते हुए  उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया।
मंडल मंत्री विनय कुमार झा ने बताया कि दिन-रात कड़ी मेहनत करनेवाले रेलकर्मी के पार्थिव शरीर का इस प्रकार अपमान भारतीय रेलवे मजदूर संघ एवं उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। इस संवेदनहीन एवं अमानवीय घटना को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्यरत कर्मचारियों में रेल प्रशासन की संवेदनहीनता के प्रति काफी गुस्सा है। विरोध – प्रदर्शन के उपरान्त माननीय रेलमंत्री तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं कार्यकारी अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक महोदय को सौंपा गया है जिसमें दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की अमानवीयता को रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाने की मांग की गयी।
प्रदर्शन के दौरान हनुमान दास, सुनील शादी, गंगा सिंह राजपुरोहित, जगदीश शर्मा, विनय कुमार झा, आनंद कुमार, शैलेन्द्र सिंह, आसाराम पुरोहित, द्वारका प्रसाद छींपा, महिपाल सिंह शेखावत, अशोक सोलंकी, मूलचंद, भैरू रतन पुरोहित, श्रवण सिंह राठोड़, ताराचंद, राजपाल सिंह, ललित गौड़, धमेंद्र मोहन दलेला, रविन्द्र राजपुरोहित, अंजनी कुमार, धन्नाराम बसवाना, राज वर्मा, सहदेव, राहुल, शैलेन्द्र कुमार, ज़हीर अहमद,  नरेन्द्र कुमार, पवन, महेश, श्रवण कुमार, सेठीराज, कपिल, शत्रुघ्न, सुमरण सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Author