बीकानेर,भारतीय रेलवे ने आईआरईपीएस (भारतीय रेलवे ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम) के माध्यम से वाणिज्यिक कमाई और गैर-किराया राजस्व अनुबंधों को इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के दायरे में लाने के लिए कदम उठाए हैं.रेलवे (Railway)के सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना ने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जून 2022 में वाणिज्यिक कमाई के लिए ई-नीलामी शुरू की थी. ई- नीलामी पोर्टल ने रेलवे (Railway)की कमाई में वृद्धि की है और संपत्ति के सही मूल्य की वसूली में मदद की है. अर्निंग एसेट्स: पार्सल वैन, पे एंड यूज टॉयलेट, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया और कोचों पर विज्ञापन अधिकार, एसी वेटिंग रूम, क्लोक रूम, पार्किंग लॉट, प्लास्टिक बॉटल क्रशर, एटीएम, स्टेशन को-ब्रांडिंग, मांग पर सामग्री के लिए वीडियो स्क्रीन आदि. संपत्तियों को एक बार पोर्टल में स्थान-वार मैप किया जाएगा, और सिस्टम हमेशा याद रखेगा कि यह कमाई के लिए कवर किया गया है या नहीं. इससे रियल टाइम आधार पर परिसंपत्तियों की निगरानी में सुधार होगा और परिसंपत्ति निष्क्रियता कम होगी.बीकानेर (Bikaner)मंडल द्वारा अब तक ई-ऑक्शन के माध्यम से 25 ठेके, जिन से लगभग 12.06 करोड़ रूपए राजस्व प्राप्त होगा, की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुके हैं. ई-ऑक्शन के माध्यम से मंडल के 7 ट्रेनों में 10 एसएलआर को पार्सल परिवहन हेतु लीज पर देने के ठेके जिन से लगभग 11.16 करोड़ रुपए, स्टेशनों में वाणिज्यिक विज्ञापन के कुल 14 ठेके जिन से लगभग 73.40 लाख रुपए तथा हिसार (Hisar) स्टेशन पर पे एंड यूज टॉयलेट संचालन ठेका जिस से लगभग 17 लाख रुपए राजस्व प्राप्त होगा, ई-ऑक्शन के माध्यम से आवंटित हुए हैं. जिनसे रेल राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है.वर्तमान में बीकानेर (Bikaner)मंडल ई-ऑक्शन के माध्यम से पार्किंग के 19, पे एंड यूज टॉयलेट का 01, वाणिज्यिक विज्ञापन के 30, एसएलआर को पार्सल परिवहन हेतु लीज पर देने के 54 ठेके, प्रक्रियाधीन हैं. इन सभी ठेकों की प्रक्रिया 10 अक्टूबर के बीच पूर्ण कर ली जाएगी. यह प्रणाली निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में सभी ठेके ई ऑक्शन के माध्यम से ही होंगे. रेल प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया है की अधिक से अधिक निविदाकार ई-ऑक्शन प्रक्रिया में सम्मिलित हो कर पारदर्शी और त्वरित निविदा प्रक्रिया का लाभ ले सकते हैं.
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक