बीकानेर,उत्तर रेलवे के बठिंडा एवम अम्बाला-फिरोजपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित स्टेशनो पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से निम्न रेलसेवाए प्रभावित रहेगी:-
1. गाडी संख्या 12555, गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 12.10.24 को गोरखपुर से प्रस्थान की है, वह रामा स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रामा-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09749, सूरतगढ-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 13.10.24 को सूरतगढ से प्रस्थान की है, वह गुरुसर सहनेवाला स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा गुरुसर सहनेवाला-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 09750, सूरतगढ-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 13.10.24 को सूरतगढ के स्थान पर गुरुसर सहनेवाला स्टेशन से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-गुरुसर सहनेवाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 14730, फजिल्का-रेवाडी रेलसेवा जो दिनांक 13.10.24 को फजिल्का से प्रस्थान की है, वह भिवानी स्टेशन तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04788, रेवाडी-भिवानी रेलसेवा दिनांक 13.10.24 को रद्द रहेगी।