बीकानेर,रेल ट्रेड यूनियन मान्यता चुनाव आगामी 4,5 व 6 दिसंबर को होने है नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर का निरन्तर जनसंपर्क जारी है कॉम प्रमोद यादव मंडल मंत्री अपने रतनगढ़ चूरू ,सादुलपुर , गोगामेड़ी के दौरे पर रहे , नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर मंडल की समस्त शाखाओं सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, भटिण्डा,सिरसा, हिसार, बीकानेर , लालगढ़,सादुलपुर चूरू के पाधिकारियो ने रविवार के दिन प्रत्येक कर्मचारियों से रेल आवासों ,निजी आवासों एव स्टेशनों पर जनसंपर्क कर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के झंडे पर ज्यादा से ज्यादा वोट की अपील की गई।
लालगढ़ शाखा के कॉम गणेश वशिष्ठ शाखा सचिव के साथ पवन कुमार बीकानेरी, दीनदयाल, रामहँस, आशु सोलंकी , सुरेंद्र, राजेन्द्र खत्री, आदि ने रेल कर्मचारियों से उनके निजी आवास एवं रेल आवास मे पहुँच कर ओर कहा कर्मचारियों की हर समस्याओं के लिए यूनियन मंडल स्तर पर,ज़ोन स्तर ,रेलवे बोर्ड स्तर पर आपकी आवाज उठा कर उसका हल करवाती है। प्रशासन द्वारा श्रम विरोधी नीतियों का विरोध करने वाला एक ही संगठन है आप नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के झंडे को ज्यादा से ज्यादा वोट करे।
बीकानेर शाखा कॉम ब्रजेश ओझा के नेतृत्व में संजय कुमार, धर्मेंद्र निर्माण ,मनोज मारू भंवर बीका ,लक्ष्मण आदि ने मल्हार से कोलायत तक सभी स्टेशनों ,गैंग, समपार ,रेल आवासों ,आदि मे जनसपंर्क किया कर्मचारियों के बीच पहुच कर ब्रजेश ओझा ने कहा कि केंद्र सरकार नही चाहती कि रेल मे अपना अपना गैर राजनीतिक संगठन रहे इसके रहने से उनके रेल को पूरा निजीकरण ,निगमीकरण कर धना सेठ को बेचने का सपना पूरा नही हो रहा है क्योंकि जब जब कर्मचारी विरोधी एव श्रम विरोधी नीतियों को कर्मचारियों को थोपा जाता है उस समय आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन ने उसका पूरे देश में विरोध किसी है। रेल मे राजनीतिक संगठनों का हस्तक्षेप हमे मंजूर नही , राजनीतिक संगठन हमेशा अपने पार्टी के साथ रहे है इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के झंडे को वोट कर उसे विजयी बनाये
लालगढ़ वर्कशॉप शाखा के सचिव दिनेश सिंह के नेतृत्व में मुस्ताक अली , विजय श्रीमाली, आरिफ भुट्टा, अमित पंवार, कैलाश सोलंकी, प्रदीप, मनोज,रमजान अली ,पुरखाराम आमिर आदि ने शहर के अंदर रेल कर्मचारियों से उनके निजी आवास में मिलकर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन द्वारा कर्मचारियो के यूनियन द्वारा हुए अभी तक कामो के बारे में बताया और कहा देश की सबसे बड़ी यूनियन है जो अपना शताब्दी वर्ष बना रही है कर्मचारियों के लिए सदैव संघर्ष करती है।
लालगढ़ मे कानासर से लूणकरणसर के बीच कॉम शशिकांत पड़िहार , मयंक ओझा , भगीरथ मूड़, राजा राम, महावीर गुर्जर, आदि ने स्टेशनों ,गेट, गैंग प्रत्येक रेल आवास आदि मे कर्मचारियों से मिलकर ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन को मजूबत करते हुए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन के झंडे पर मोहर लगाकर ज्यादा से ज्यादा वोट की गुजारिश की।