









बीकानेर,दिल्ली हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट पर हैं। बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया।स्टेशन परिसर के हर हिस्से प्लेटफॉर्म,वेटिंग हॉल, डस्टबिन,लगेज एरिया और पार्किंग जोन को डॉग स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर की मदद से खंगाला गया। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर विशेष निगरानी रखी गई और यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की गई।आरपीएफ एसआई भगवानाराम ने बताया गृह मंत्रालय और रेलवे की ओर से एक आदेश मिला है कि कल जो दिल्ली में बम ब्लास्ट हुआ उसको लेकर सघन चेकिंग अभियान की जा रही है सुरक्षा व्यवस्थाओं का लेकर स्टेशन आने-जाने वाले ट्रेनों और पैसेंजरो की डॉग स्क्वाड जांच की जा रही है,ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।अचानक हुई इस सुरक्षा जांच से यात्रियों में सुरक्षा को लेकर भरोसा भी बढ़ा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की कि वे सहयोग बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की तुरंत सूचना दें। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की समन्वय के साथ यात्रियों की चैकिंग की जा रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
