
बीकानेर के नोखा से खबर,रेलवे पुलिस ने जनजागरूकता अभियान चलाया,नोखा, सलूंडिया, सुरपुरा के मध्य चला अभियान,रेल पटरियों के पास, खेतों में निवास निवास करने वाले ग्रामीणों को किया जागरूक,रेल पटरी से दूर रहने, बच्चों, स्कूली छात्र छात्राओं ओर बुजुर्गों से की अपील,रेलों के आवागमन के दौरान दूर रहने का का किया आग्रह,ASI प्रदीप फिड़ौदा सहित जवान रहे मौजूद