Trending Now




बीकानेर,बीकानेर-पुरी ट्रेन सप्ताह में एक बार चलती है। पुरी से वापस बीकानेर आने के बाद तीन दिन तक रैक खाली रहता है। इस रेक का इस्तेमाल बीकानेर-हरिद्वार ट्रेन के लिए किया जा सकता है।कोरोना से पहले यह रैक हरिद्वार तक जाती थी। बीकानेर से रतनगढ़, चुरू, सीकर होते हुए जयपुर के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाई जाए। बीकानेर से पैदल चलकर सुबह 10 बजे तक जयपुर पहुंच जाते हैं। वापसी की ट्रेन जयपुर से शाम 5 बजे रवाना हुई। वर्तमान में जैसलमेर-जयपुर लीलण एक्सप्रेस दोपहर 1:15 बजे जयपुर पहुंचती है, ऐसे में ट्रेन की जयपुर के लिए उपयोगिता सिद्ध नहीं होती है। बीकानेर-हरिद्वार और बीकानेर-हावड़ा जाने वाली ट्रेनों का सुडसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए।

इससे सूदसर के आसपास के 22 गांवों के यात्रियों का हरिद्वार, कोलकाता समेत कई शहरों से सीधा संपर्क होगा। रेल यात्री सेवा सुविधा समिति के अध्यक्ष वेदप्रकाश अग्रवाल ऐसे प्रस्ताव बीकानेर जाने वाले उत्तर पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा के समक्ष रखेंगे. समिति के अध्यक्ष अग्रवाल ने भारत सरकार से बीकानेर से सियालदह तक चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस, सप्ताह में तीन दिन चलने वाली बीकानेर-हरिद्वार वाया हिसार ट्रेन, बीकानेर से अमृतसर के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ चलाने का आग्रह किया. ट्रेन को जल्द से जल्द शुरू करने, बीकानेर से दिल्ली के बीच इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग की गई है.बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर लिफ्ट व एस्केलेटर मशीन लगाने, वरिष्ठ नागरिकों को रेल यात्रा में 50 प्रतिशत छूट प्रदान करने, पत्रकारों को स्वीकृति देने का आग्रह किया गया है.

Author