Trending Now












बीकानेर,संयुक्त संघर्ष समिति (NJCA ) के आहवान पर दिनांक 21.05.2023 रविवार को सभी ट्रेड यूनियन व एसोशिएशन के साथ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर न्यु पैंशन योजना को हटाकर पुरानी पेंशन योजना लागु करने को लेकर संयुक्त मंच के तहत बीकानेर शाखा, लालगढ़ शाखा ,वर्क शॉप शाखा के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल मशाल जुलूस यात्रा निकाली जायेगी। ।जिसमे सभी यूनियन पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो रेल कर्मचारी भाग लेंगे ।

भारत सरकार को एक मैसेज दिया जा सके कि इस नई पेंशन की वजह से पंजाब,हिमाचल,
राजस्थान,कर्नाटक, तो खो दिया कही देश की सरकार ना खोनी पड़ जाए। अगर समय रहते केंद्र सरकार ने देश के कर्मचारियों की ओल्ड पैंशन को लागू नही किया तो आगामी दिनों मे संयुक्त मंच के आह्वान पर ये न्यू पैंशन के विरोध को ओर तेज किया जायेगा।
दिनाकः 21/5/ 2023 रविवार को शाम 7 बजे रेल कर्मचारियों द्वारा लालगढ़ वर्कशॉप से शुरू होकर रेलवे कॉलोनी ,पोस्ट आफिस ,नई रेलवे कॉलोनी विधुत पॉवर लालगढ़ के पास नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन कार्यालय लालगढ़ ब्रांच के सामने से होते हुए मंडल रेल अस्पताल के पास समाप्त होगा। इस सम्बद्ध मे कॉम प्रमोद यादव मंडल मंत्री , कॉम ब्रजेश ओझा जोनल उपाध्यक्ष , कॉम गणेश वशिष्ठ , शाखा सचिव, कॉम मोहम्मद सलीम क़ुरैशी , कॉम दीन दयाल , कॉम पवन बीकानेर, धर्मेंद्र, नवीन, संजय , लक्ष्मण ,जय प्रकाश, के साथ अन्य पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर इसकी रूप रेखा तैयार की ।

Author