Trending Now




बीकानेर,आज सुबह रेलवे चाइल्ड लाईन समन्वयक सरिता राठौड़ को स्टेशन के पास कुछ बच्चे कचरा बीनते मिले, जिस पर समन्वयक सरिता राठौड़ रेलवे चाइल्ड लाईन टीम सदस्य इस्माईल दाऊदी व सुनील विश्नोई के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में बच्चों के रेस्क्यू के लिए कार्यवाही की, जिसमें चाइल्ड लाईन टीम को रेस्क्यू कार्यवाही के दौरान रेलवे स्टेशन पार्सल ऑफिस के पास, एक बच्चा कचरा बीनते हुए मिला, जिसे टीम रेलवे चाइल्ड लाईन द्वारा बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड लाईन कार्यालय लाया गया जहां इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चे से पूछताछ एंव काउंसिलिंग करने पर बच्चे ने अपना नाम अली हुसैन उम्र- 13 वर्ष, पिता का नाम- मो शुकुरू माता का नाम- शरीफन, निवासी मरंगा, डगराऊ हाॅट जिला पूर्णिया बिहार हाल निवास गैरसरियान मस्जिद के पास, फड़ बाजार बीकानेर का होना बताया जो कि बिहार से यहां काम काज की तलाश में आना बताया।

रेलवे चाइल्ड लाईन के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि समन्वयक सरिता राठौड़ द्वारा बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां बाल कल्याण समिति के आदेश पर बच्चे को किशोर गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है।।

Author