बीकानेर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के इस्माईल दाऊदी ने बताया कि कल बीकानेर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस को गश्त के दौरान वॉशिंग सेंटर पर एक गुमशुदा बच्चा मिला जो कि कर्नाटका में किसी बात पर नाराज़ होकर यशवंतपुर ट्रेन द्वारा बीकानेर पहुंच जाना बताया। जिसे रेलवे स्टेशन आरपीएफ पुलिस द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ व मुकेश राजपुरोहित के सुपुर्द किया गया जहां पर रेलवे चाइल्ड लाइन काउंसलर परवीन चौहान द्वारा बच्चे की काउंसलिंग करने पर बच्चे ने अपना नाम प्रज्वल उम्र करीब 13 साल पिता का नाम हनुमंत माता का नाम ललिता स्थाई पता अंचल गिरी नाका जिला गदग कर्नाटका का होना बताया।
चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के आदेशानुसार बीकानेर किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया है ।
बीकानेर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के इस्माईल दाऊदी द्वारा बताया गया कि रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ के अनुसार बच्चे के परिजन को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।