बीकानेर,रेलवे चाइल्ड लाइन के इस्माइल दाऊदी ने बताया कि आज सुबह लालगढ़ रेलवे डिपो की जेई तृप्ति सोलंकी को एक अकेली गुमशुदा बच्ची मिली जिसे राष्ट्रीय चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के माध्यम से बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन कर्मचारी इस्माइल दाऊदी को सूचना व जानकारी दी।
जिस पर बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक सरिता राठौड़ द्वारा लालगढ़ आरपीएफ पुलिस थाना स्टाफ के समक्ष रेलवे डिपो से बच्ची को अपनी संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यालय लाकर पूछताछ एवं काउंसलिंग की। जिस पर बच्ची ने अपना नाम मुस्कान पुत्री स्वर्गीय अमजद निवासी गांव सांपला तहसील देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का होना बताया व बच्ची ने स्वयं को अनाथ बताया कि उसके माता-पिता की मृत्यु करीब 2 वर्ष पहले हो गई अब वह अकेली है इधर उधर घूमती फिरती बीकानेर पहुंच गई।
बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन के इस्माइल दाऊदी ने बताया कि समन्वयक सरिता राठौड़ द्वारा बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर बीकानेर बालिका गृह में आश्रय दिलवाया गया है। जल्द ही बच्चे के करीब रिश्तेदारों से संपर्क करने का प्रयास अथवा बच्ची के स्थाई पुनर्वास आश्रय का प्रयास करेंगे