बीकानेर,हमेशा की तरह अपने कार्यों के प्रति सजग और मुश्तैद बीकानेर रेलवे स्टेशन पर संचालित रेलवे बाल सहायता केंद्र के कर्मचारियों की वजह से आज फिर एक गुमशुदा बच्चे को बीकानेर के किशोर गृह में आश्रय दिलवा कर मदद की गई।
रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी ने बताया कि कर्मचारी मनोज विश्नोई को गश्त के दौरान
बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर एक दस वर्षीय अकेला गुमशुदा बच्चा मिला जिससे पूछताछ करने पर बच्चे खुद को अकेला असहाय बताया जिसे रेलवे बाल सहायता केंद्र समन्वयक पप्पू राम मेघवाल व कर्मचारी इस्माईल दाऊदी के सुपुर्द किया गया, जहां पर रेलवे बाल सहायता केंद्र कर्मचारी इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चे से पूछताछ करने पर बच्चे ने अपना नाम विजय पुत्र नरेश माता का नाम गुरमानी निवासी दिल्ली बताया, व बच्चे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दिल्ली से मुम्बई घूमने गए थे रास्ते में किसी स्टेशन पर ज्यूस पीते वक्त उसकी ट्रेन छुट गई जिससे वह गलती से दूसरी ट्रेन द्वारा बीकानेर पहुंच गया है। रेलवे कर्मचारी इस्माईल दाऊदी ने बताया कि
बच्चे को अपने घर का सही पता मालूम नहीं है, जिसके लिए दिल्ली बाल सहायता केंद्र की मदद से ली जा रही है, और जब तक बच्चे के परिवारजन से सम्पर्क नहीं होता तब तक लिए बच्चे को बाल कल्याण समितिके समक्ष पेश कर किशोर गृह में अस्थायी आश्रय दिलवाया गया है,
कर्मचारी इस्माईल दाऊदी ने विश्वास दिलाया कि बहुत ही जल्द बच्चे को उसके परिवारजन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
याद रहे कि विगत दो ढाई सालों से, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर मिले सेकड़ो गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारजन से मिलवाया गया है।