बीकानेर मंडल पर ए.के.रैना, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर ने भिवानी को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 11 स्टाफ के साथ भिवानी स्टेशन व ट्रेनों में भिवानी- सिरसा, भिवानी-हिसार, बीकानेर- भिवानी खण्डों पर सघन टिकट अभियान चलाते हुए बेटिकट यात्रियों ,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाए गए अभियानों में बिना टिकट यात्रा के कुल 173 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 88205/- वसूले गए ।
इसी क्रम में बीकानेर मंडल पर को भी श्री ए.के.रैना, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक , बीकानेर ने भिवानी को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 16 स्टाफ के साथ भिवानी स्टेशन व ट्रेनों में भिवानी- सिरसा,भिवानी-रेवाड़ी, बीकानेर- भिवानी खण्डों पर सघन टिकट अभियान चलाते हुए बिना टिकट यात्रा के कुल 201 मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित कुल रु. 81345/- वसूले गए तथा धूम्रपान के दो मामलों से रु. 400/- सहित कुल 203 मामलों से रु. 81745/- वसूले गए।
दोनों दिनों में कुल 376 मामलों से रु. 169950/- का राजस्व प्राप्त हुआ।
बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।