Trending Now




बीकानेर,उत्तर रेलवे द्वारा अम्बाला कैंट मण्डल पर राजपुरा-बठिण्डा रेलखण्ड के मध्य दोहरीकरण परियोजना में भुच्चू एवं लैहरा मुहब्बत स्टेशनो पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-

*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 14525, अम्बाला कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 15.03.23 से 24.03.23 तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 14526, श्रीगंगानगर-अम्बाला कैंट रेलसेवा दिनांक 15.03.23 से 24.03.23 तक (10 ट्रिप) रद्द रहेगी।

*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*

1. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला रेलसेवा जो दिनांक 15.03.23 से 24.03.23 तक (10 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-अम्बाला स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 14736, अम्बाला-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 16.03.23 से 25.03.23 तक (10 ट्रिप) अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अम्बाला के स्थान पर बठिण्डा स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं*

1. गाडी संख्या 12439, नान्देड़-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 19.03.23 को नान्देड़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-मानसा-जाखल संचालित होगी।

2. गाडी संख्या 12440, श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा जो दिनांक 17.03.23 व 24.03.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-मानसा-बठिण्डा संचालित होगी।

3. गाडी संख्या 12455, दिल्ली सराय-बीकानेर ़ रेलसेवा जो दिनांक 14.03.23 से 23.03.23 तक दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-मानसा-जाखल संचालित होगी।

4. गाडी संख्या 12456, बीकानेर- दिल्ली सराय रेलसेवा जो दिनांक 14.03.23 से 23.03.23 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-मानसा-बठिण्डा संचालित होगी।

5. गाडी संख्या 12485, नान्देड- श्रीगंगानगर ़ रेलसेवा जो दिनांक 16.03.23, 20.03.23 व 23.03.23 को नान्देड़ से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग संगरूर-धुरी-बरनाला-रामपुरा फूल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया बठिण्डा-मानसा-जाखल संचालित होगी।

6. गाडी संख्या 12486, श्रीगंगानगर-नान्देड़ रेलसेवा जो दिनांक 18.03.23 व 21.03.23 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रामपुरा फूल-बरनाला-धुरी-संगरूर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-मानसा-बठिण्डा संचालित होगी।

*दिनांक 26.02.23 से 24.03.23 तक भुच्चू स्टेशन पर निम्न रेलसेवाएं ठहराव नहीं करेगी:-*

1. गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 25.02.23 से 23.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर रामपुरा फूल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

2. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 24.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर बठिण्डा कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

3. गाडी संख्या 14711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 24.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर रामपुरा फूल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

4. गाडी संख्या 14712, श्रीगंगानगर- हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 24.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर बठिण्डा कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

5. गाडी संख्या 14736, अम्बाला कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 14.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर बठिण्डा कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

6. गाडी संख्या 14735, श्रीगंगानगर-अम्बाला कैंट रेलसेवा दिनांक 26.02.23 से 14.03.23 तक भुच्चू स्टेशन के स्थान पर बठिण्डा कैंट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

Author