
बीकानेर,1. गाडी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.09.21 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.09.21 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 04525, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.09.21 को अम्बाला से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा बठिण्डा स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04526, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 03.09.21 को श्रीगंगानगर के स्थान पर बठिण्डा स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।