Trending Now










बीकानेर,पूरे देश में रेल मान्यता चुनाव दिनांक 4 ,5 ,6 को होने जा रहे है इसी क्रम मे दिनांक 4 व 5 दिसंबर को बीकानेर मंडल के 23 बूथ मे चुनाव के लिए मतदान हुआ है चुनाव के आज अंतिम दिन 6 दिसंबर को विशेष रनिंग स्टाफ के लिए मतदान हुआ जो रेल कर्मचारी रेल संचालन मे बीकानेर से बाहर गए है वो सभी आज बीकानेर आगमन पर अपना मतदान करेंगे

ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन से सम्बंधित नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन बीकानेर ने बीकानेर मंडल के सभी 23 मतदान बूथ पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता संगठन के हित मे मतदान करवा रहे है
आज चुनाव के अंतिम दिन कॉम प्रमोद यादव मंडल सचिव ने सभी मतदान केंद्रों पर संगठन के पाधिकारियो एवं सक्रीय कार्यकर्ताओं से वार्ता कर कहा कि जिस तरह पिछले दो से तीन माह निरंतर सभी शाखाओं के पाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने दिन रात सभी विभागों के कर्मचारियों के बीच पहुँच यूनियन द्वारा ब्रांच ,मंडल, जोन एवं रेलवे बोर्ड कराए कार्य को समझाने एवं आने वाली रेल चुनोतियाँ को भलीभाँति विस्तार से बताया है ओर कडी मेहनत की है निश्चय ही चुनाव परिणाम मे हमे सफलता मिलेगी और पहले से बढ़कर हम विजयी होंगे।
कॉम प्रमोद यादव ने बीकानेर मंडल की सभी दस शाखाओं लालगढ़ ,बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, हिसार, सिरसा, श्रीगंगानगर, भटिण्डा, रतनगढ़, सादुलपुर, एवं कार्यशाला (वर्कशॉप ) लालगढ़ के सभी के
कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की।
बीकानेर में रेलवे क्लब, सी.सै. इंजीनियर कार्य बीकानेर, सी.सै इंजीनियर पी वे लालगढ़ , वर्कशॉप लालगढ़, बाप, लूणकरणसर, मे मतदान हुआ
बीकानेर मंडल के सभी 23 बूथ के मतदान की मत पेटियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय लाया जायेगा इन सभी मतों की गिनती 12 दिसंबर को वहाँ होगी।
बीकानेर मंडल में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कॉम प्रमोद यादव ने रेल प्रशासन का एवं मतदान में लगे सभी रेल कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।
इस चुनाव मे कॉम ब्रजेश ओझा, गणेश वशिष्ठ, विजय श्रीमाली,दिनेश सिंह, मुश्ताक अली ,राजेन्द्र सिंह शेखावत, मोहम्मद सलीम कुरेशी,जितेंद्र चौधरी, शिवानंद, दीनदयाल, अंबिका दुबे, पवन, रामहँस मीणा ,आशु सोलंकी, मुकेश मीना, शशिकांत, जयदीप सिंह , सूरज जीनगर, दिलीप कुमार, जितेंद्र ,विजय मीणा, नंदू भाटी, संजय कुमार, भंवर बीका,राजेन्द्र कुमार, महावीर गुर्जर,मयंक ओझा, भागीरथ मूड़, राजा राम ,राजेन्द्र खत्री , अल्लाहनूर, लक्ष्मण, देवीसिंह, कैलाश, आरिफ भुट्टो, अमित, अल्ताफ,राजेन्द्र चंदेला संजीव,नवीन, सुनील ,सोनू कुमार ,जुगल, के साथ पूरे मंडल में सैकड़ो से भी ज्यादा साथियों ने सहयोग किया।

Author