Trending Now




बीकानेर,रेल सेवा संघर्ष समिति श्री डूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू द्वारा बीकानेर से जयपुर वाया नापासर से सूड़सर राजलदेसर रतनगढ़ चूरू सीकर होते हुए इंटरसिटी रेल सेवा चालू करने के संदर्भ में दिया गया ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर और चुरू जिले के अनेक व्यक्ति विशेष कार्य से राजधानी जयपुर जाते हैं विद्यार्थी व्यापारी कर्मचारी विभिन्न प्रकार के रोगी मजदूर आमजन का जयपुर आना जाना होता है रेल सेवा का समुचित साधन नहीं होने से यात्रियों को काफी असुविधा होती है। यात्री सुबह जयपुर जाकर वापस अपने घर आना चाहते हैं। अतः तोलाराम मारू द्वारा मांग की गई कि प्रातः 4:00 बजे के लगभग बीकानेर से जयपुर के लिए वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ रेल सेवा शुरू की जाए और शाम 4:00 बजे के लगभग जयपुर से इंटरसिटी गाड़ी का प्रस्थान कर इंटरसिटी रेल सेवा शुरू की जाए ताकि प्रतिदिन यात्री बीकानेर से जयपुर होते हुए अपने घर तक लौट सके ।इससे संपूर्ण बीकानेर चूरू सीकर शेखावाटी क्षेत्र के यात्रियों को काफी सुविधा होगी ।जनहित को देखते हुए बीकानेर से जयपुर वाया श्री डूंगरगढ़ रतनगढ़ इंटरसिटी शुरू की जाए

Author