बीकानेर,असम के डिबालोंग स्टेशन के पास लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन गुरुवार सुबह मुंबई जाने के लिए अगरतला से रवाना हुई थी. किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. राज्य के सीएम ने कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.
असम के डिबालोंग स्टेशन के पास ट्रेन डिरेल हो गई है. लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे ने बताया है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. यह हादसा लुमडिंग डिवीजन के लुमडिंग-बदरपुर हिल सेक्शन में हुआ है. ट्रेन गुरुवार सुबह मुंबई जाने के लिए अगरतला से रवाना हुई थी. इस घटना को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी जानकारी दी है.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे जोन के सीपीआरओ ने बताया कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस असम के डिबालोंग स्टेशन पर दोपहर करीब 3 बजकर 55 मिनट पर पटरी से उतर गई. ट्रेन के पावर कार और इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतरे. हालांकि, किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं हैं.
मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन बचाव और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर लुमडिंग से घटनास्थल पहुंच चुकी है. इस हादसे को लेकर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक पोस्ट करके जानकारी दी है.
सीएम हिमंत ने कहा, ट्रेन नंबर-12520 (अगरतला-एलटीटी एक्सप्रेस) के 8 डिब्बे गुरुवार को 3 बजकर 55 मिनट पर लुमडिंग के पास डिबालोंग स्टेशन पर पटरी से उतर गए. कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.हम रेलवे अधिकारियों से समन्वय कर रहे हैं. राहत ट्रेन जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी.