
ब्रेकिंग,बीकानेर/छतरगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की छतरगढ़ तहसीलदार कार्यालय पर रेड। छतरगढ़ तहसीलदार के सूचना सहायक के केबिन से तीन लाख रुपए की राशि जब्त। एसीबी स्पेशल यूनिट के एएसपी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में की गई कार्रवाई। एएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुमनाम राशि वसूली का खेल चल रहा है। इस पर तहसीलदार के कार्यालय पर दबिश दी गई ।