
बीकानेर,हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है बड़ी मुश्किल से पैदा होता है चमन में दीदावर “रफ़ी नाइट्स ” पार्थ दिवाकर म्यूज़िकल ग्रुप का यह प्रोग्राम मोहम्मद रफ़ी की पैंतालीस वीं डेथ एनिवर्सरी 31 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे से रात्रि दस बजे तक यह प्रोग्राम रेलवे स्टेशन रोड लालजी होटल के सामने नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम आयोजक दिनेश दिवाकर ने बताया कि आप सभी संगीत प्रेमी इस कार्यक्रम सादर आमंत्रित है ,यह इवेंट्स निशुल्क है, नो एंट्री फीस ,न हीं किसी सिंगर को एक नया पैसा आयोजकों को अथवा किसी व्यक्ति विशेष देना होगा।
बीकानेर में किसी भी मंच पर हमारा प्रोग्राम सदैव निशुल्क ही रहा है और भविष्य में भी रहेगा इसमें वह सिंगर्स पार्टिसिपेट कर पाएंगे जो ग्रुप के जूरिज द्वारा 27 जुलाई रविवार को पहले मंच कार्यक्रम के बैनर का विमोचन किया जाएगा फिर कार्यक्रम के कलाकारों के द्वारा अपनी परफॉर्मेंस देने के पश्चात परफॉर्मेंस के आधार पर ज्यूरीज द्वारा चुने जाएंगे ,जूरिज सदस्य ओलिवर नानक, ओम कोटनीस रविन्द्र जैन नंदू पंवार एडवोकेट वेद पाल ओर सुभाष पण्डित रहेंगे ।