Trending Now












बीकानेर,नोखा उपखंड क्षेत्र में जन अधिकार सेना संगठन के पदाधिकारीयो के द्वारा प्रदेश संगठन मंत्री नरेश ढाका के सहयोग से सड़कों पर बेसहारा घूम रहे गोवंश के गले में रेडियम की पट्टियां बांधी गई। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा ने बताया कि संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ओझा प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान के निर्देश अनुसार पूरे राजस्थान भर में बढ़ती गोवंश दुर्घटनाओं को देखते हुए गोवंश के गले में रेडियम पट्टी बांधी जा रही है। ताकि वाहन चालकों को दूर से गोवंश नजर आ जाए। जिसकी वजह से गोवंश किसी दुर्घटना का शिकार ना हो और ना ही वाहन चालक किसी दुर्घटना का शिकार हो। दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से और गोवंश संरक्षण के उद्देश्य से यह कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत सड़कों पर विचरण कर रहे गोवंश के गले में रेडियम की पट्टियां बांधी जा रही है। जिससे हादसों में कमी लाई जा सके और गौ रक्षा की जा सके। इसी क्रम में नोखा उपखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जाकर बेसहारा घूम रहे गोवंश के गले में रेडियम पट्टियां संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा बांधी गई है।इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा प्रदेश सगठन मंत्री नरेश ढाका जिला सचिव मालचंद सारस्वत तहसील सचिव पवन भार्गव माडिया ग्राम अध्यक्ष राम दयाल बिश्नोई बिजु महाराज हलवाई निर्मल राव मनोज भार्गव, श्याम सेवग,कालु सेवग एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author