Trending Now


 

 

बीकानेर,बिग्गा बास गणेश मंदिर में राधिका सत्संग मंडली ने मनाई राधाष्टमी धूमधाम से राधा कृष्ण की जोड़ी ने मोह लिया सबका मन रविवार को राधाष्टमी के पर्व पर कस्बें में राधा प्रेमियों ने हर्षोल्लास के साथ राधारानी का जन्मोत्सव मनाया कस्बें के  बिग्गा बास में गणेश मंदिर में राधिका सत्संग मंडली द्वारा राधाष्टमी का उत्सव मनाया गया। यहां नन्हीं बालिकाएं राधारानी वेष भूसा  में सजधज कर पहुंची। महिलाएं ने अपने लड्डू गोपाल को खूब  श्रृंगार कर लाई यहां  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया  यहाँ राधा कृष्ण की जोड़ी ने सबका मन मोह लिया। इस दौरान मंडल की महिलाओं सहित अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। भजन कीर्तन का आयोजन संपन्न हुआ व झूमते हुए महिलाओं ने आनंद लिया।

Author