
बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में आरएसी के सामने बाइक और बोलेरो गाड़ी की टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार आरएसी जवान गंभीर घायल हो गया। घायल को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। बीछवाल पुलिस के अनुसार 10 वीं बटालियन का जवान जितेंद्र सिंह पुत्र शिवराम सिंह किसी काम से बीकानेर शहर गया था। वहां से वापस आरएसी कैंपस आ रहा था तभी प्राइवेट बस स्टैंड के पास बोलेरो व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में आरएसी जवान गंभीर घायल हो गया जिससे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक जितेंद्र सिंह की हालत चिंताजनक है। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। इस संबंध में भी बीछवाल थाना क्षेत्र में देर रात तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।