बीकानेर, विश्व रेबीज दिवस 28 सितंबर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा रेबीज सप्ताह मनाया जाएगा। इस संदर्भ में बुधवार को रेबीज जागरूकता से संबंधित पोस्टर तथा पंपलेट का विमोचन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार द्वारा किया गया। पोस्टर द्वारा समुदाय में रेबीज के प्रति भ्रांतियां को दूर करते हुए बचाव तथा सावधानियां को लेकर शिक्षित किया जाएगा। डॉ अबरार ने बताया कि इस वर्ष वर्ल्ड रैबीज डे के आयोजन हेतु ‘रैबीज : ऑल फोर वन, वन हैल्थ फोर ऑल’ की थीम रखी गई है, जिसमें वन हेल्थ अप्रोच के द्वारा रेबीज को 2030 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी, जिला सलाहकार महेंद्र जायसवाल, मालकोश आचार्य, मनीष गोस्वामी, प्रदीप चौहान व दिनेश श्रीमाली मौजूद रहे।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियों द्वारा आमजन को डॉग बाइट से बचाव, कुत्ते के काटने पर अपनाई जाने वाली सावधानियां तथा एंटी रेबीज वैक्सीन के बारे में जागरूक किया जाएगा। गुरुवार दोपहर आयोजित होने वाले वेबीनार में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर निगम व पशु चिकित्सा से संबंधित विशेषज्ञ भी भाग लेंगे।