Trending Now




बीकानेर,आज बीकानेर ऐलीवेटेड रोड संघर्ष समिति के सयोंजक ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया एवं संरक्षक अनिल पाहूजा ने बीकानेर जिला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन का आर.ओ.बी. की घोषणा पर आभार जताते हुए रतन बिहारी पार्क के बाहर केईएम रोड पर पटाखे, गुलाल उडाकर खुशियों को मनाया, इससे पहले एलिवेटेड रोड संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाकर रतन बिहारी पार्क मे ऐलीवेटेड रोड संघर्ष समिति के संरक्षक अनिल पाहूजा ने बताया कि बीकानेर जिला प्रशासन व रेलवे विभाग द्वारा जल्द बीकानेर मे रेलवे सांखला फाटक के लिए एक आर.ओ.बी. बनाने के लिए डीपीआर तैयार की जा रही हैं।

दोनों विभागों की सहमति से तैयार की जा रही हैं, जिससे आम जनता के लिए यातायात सुविधा सुलभ हो सकेगी।
जिससे रेलवे सांखला फाटक के बंद के दौरान कुछ तो निजात मिलेगी। आर .ओ .बी. के बन जाने से बीकानेर में शहर के अदरूनी यातायात व्यवस्था का सुधार होगा। इस अवसर पर एलिवेटेड रोड संघर्ष समिति के संयोजक ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने दोनों विभागों का आभार जताते हुए यह कहा कि शहर को पिछले 100 सौ सालो पुरानी समस्या से निजात मिलेगी। यातायात सुधार के लिए आगे भी हमारी मांग जा रहेगी। बुधवार को संघर्ष समिति द्वारा आर ओ बी बनाए जाने के प्रयासों का स्वागत किया गया हैं। स्वागत करने वालों बजरंग सोनी,विजय शंकर गहलोत, अनीष बागवान, मेघराज पंवार, रोमी राज, सुनील भामा, गोपी जाट, सुनील सैन, हिम्मत खुराव, खेम चंद सोनी, प्रेम ममनानी, राजेंद्र बडगूजर एवं सरदार गुरूचरण सिंह शामिल हुए।

Author