Trending Now




बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ‘स्कूल आफ लॉ ‘एवं ‘गांधी स्टडी सेंटर’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय “गांधी महोत्सव” के प्रथम दिवस के कार्यक्रम के दौरान अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी डॉक्टर सीमा जैन ने बताया कि प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र के दौरान गांधी जी की तस्वीर पर आचार्य मनोज दीक्षित,कुलपति महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, प्रोफेसर राजाराम चोयल ,निदेशक, स्कूल आफ लॉ तथा डॉ. प्रभुदान चरण, समन्वयक ,स्कूल आफ लॉ द्वारा माल्यार्पण कर किया गया ।आचार्य दीक्षित ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को गांधी जी के विचारों से अवगत करवाया ।उन्होंने गांधी जी के अहिंसात्मक आंदोलन, रामराज्य की स्थापना ,सत्याग्रह आदि आंदोलन से संबंधित विद्यार्थियों से संवाद कर ज्ञानार्जन किया। प्रोफेसर राजाराम चोयल ने बताया कि रॉलेट एक्ट, साइमन कमीशन आदि अंग्रेजों के बनाये कानूनों का गांधी जी ने भरपूर विरोध किया ।इसी कार्यक्रम के तहत डॉक्टर प्रभूदान चारण ने विद्यार्थियों से गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेने व उनके पथ पर चलकर आगे बढ़ने की बात कही। इसी श्रृंखला में गांधी स्टडी सेंटर के अध्यक्ष डॉक्टर बिट्ठल बिस्सा अतिरिक्त कुल सचिव, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में समय-समय पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया क्योंकि विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास तभी संभव होगा जब हम शिक्षा के साथ-साथ हैं अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे ।इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में प्रथम दिवस अंतर महाविद्यालय प्रश्नोत्तरी व वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में टीम -सी विजेता रही। जिसके प्रतिभागी जय कुमार बैद ,रजत वर्मा, निखिल सिंह, ध्रुव भाटी, मुकुंद मारू ,सोनल रामावत तथा द्वितीय स्थान पर टीम -ए रही। जिसके प्रतिभागी हिमांशु, यशवर्धन ,अर्पिता, पंकज ,अजय कुमार जाखड़ रहे ।वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर- मुबारक मनियार ,द्वितीय स्थान पर -निखिल सिंह तथा तृतीय स्थान पर -अर्पिता रहे। निर्णायक की भूमिका में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राहुल यादव ,विशाल सोलंकी, अनिता कुमावत तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में डॉक्टर भारती सांखला, डॉक्टर सुशील कुमार दैया तथा डॉक्टर कप्तान चंद रहे । मीडिया सप्रभारी श्रीमती अल्पना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में ,डॉक्टर दुर्गा चौधरी ,मोनिका पंवार गणेश सुथार आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सतपाल मेहरा के द्वारा किया गया।

Author