Trending Now













बीकानेर,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बीकानेर शहर जिला कांग्रेस की त्रैमासिक बैठक आज जिला कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई

बैठक में बीकानेर शहर कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश महासचिव अनूपगढ़ से विधायक श्रीमती शिमला नायक ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत करवाते हुए कहा कि संगठन की भूमिका वर्तमान सरकार के समय में अति महत्वपूर्ण हो गई है आज प्रदेश में पिछले एक साल में जितने अपराध बड़े है जितनी चोरिया बढ़ी है महिलाएं सुरक्षित नहीं है बालिकाएं सुरक्षित नहीं है युवा किसान छात्र सभी परेशान है और राज्य की भाजपा सरकार विहीन विहीन रहते हुए देहली के रिमोट से चल रही है राज्य की जनता भगवान के भरोसे है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है कि वो आमजनता के दैनिक जरूरतों के कार्य के लिए आगे आए याद रखिए जो सबसे ज्यादा सक्रिय होगा आमजनता की आवाज बनेगा वही आगामी निकाय चुनावो में प्रमुख दावेदार होगा पार्टी के उम्मीदवार के रूप में और जो उम्मीदवार ना बने उनको संगठन में अहम भूमिका दी जाएगी आप सभी एक माला के मोती बनकर कार्य करे प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मेरे प्रभारी रहते पार्टी के प्रति सच्ची सद्भभावना से कार्य करने वालो को मौका मिलेगा

जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने अपने अध्यक्षीय उद्बबोधन में कहा कि अब समय ये नहीं है कि शुरुआत कौन करे,समय है कि आप खुद से अपने इलाकों की समस्या को लेकर आओ में आपके साथ उक्त कार्य के लिए चलूंगा जिला कांग्रेस कमेटी अब हर वार्ड हर व्यक्ति के जायज कार्य के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेगी इसके साथ ही बीकानेर के हर क्षेत्र में पनप रही समस्याओं को लेकर हर हफ्ते एक विभाग का घेराव कर विभागाधिकारी से कार्य ना होने या जनता की परेशानी को लेकर जवाबदारी तय की जाएगी
*हर हफ्ते एक कार्यक्रम विभागों के प्रति घेराव का प्रस्ताव जिला अध्यक्ष ने उपस्थित कांग्रेसजनों से लिया* सभी ने अपने हाथ उठाकर उक्त प्रस्ताव को स्वीकार किया और पहला घेराव अगले हफ्ते मेडिकल कॉलेज का किया जाएगा
जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि पूर्व और पश्चिम दोनों विधायक आमजनता की जरूरतों के लिए नहीं अपने स्वार्थ के लिए कार्य कर रहे है जो कि आमजनता के साथ धोखा है लेकिन कांग्रेस जनहित के लिए हर माकूल संघर्ष के लिए तैयार है

प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि संगठन पार्टी की मजबूती का आधार होता है और कार्यकर्ता को चाहिए कि वो अपने मोहल्ला वार्ड और गली में हर जरूरत के कार्य को करवाए न होने की स्थिति में जिला कांग्रेस से संपर्क करे लेकिन जनता को तकलीफ कम से कम हो

प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी ने कहा कि जिस तरह से राज्य की भाजपा सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी की गई जनहित की सुविधाओं को बंद किया है उसको लेकर जनता में भारी रोष है कांग्रेस को इन सबके लिए आमजनता के साथ संघर्ष को तैयार रहना चाहिए

उपाध्यक्ष श्रीलाल व्यास ने आगामी दिनों में मतदाता सूची के होने वाले शिविरों में सक्रियता से अपने लोगों के नए नाम जुड़वाने की बात कही

ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर और शहजाद भुट्टा ने कहा कि जल्द ही ब्लॉक स्तर पर हम वार्ड वार कार्यक्रम आयोजित करेंगे

ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर नागौरी और आनंद सिंह सोढा ने कहा कि आगामी दिनों में ब्लॉक कांग्रेस की मजबूती के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे और शिविरों के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ता को वैचारिक और मानसिक रूप से शसक्त करने का कार्य करेंगे ताकि वे पार्टी के आमजनता की सेवा के सिद्धांत को अच्छे से जानकर कार्य कर सके

संचालन करते हुए संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता जहां भी कहेगा संगठन उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष को तैयार रहेगा लेकिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को चाहिए कि अविलंब आमजनता से संवाद कर उनकी तकलीफों को जाने और संगठन के निष्क्रिय व्यक्तियों की इस बार छुट्टी तय है और प्रदेश से भी ऐसा ही निर्देश प्राप्त हुआ है इसलिए संगठन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

बैठक को वरिष्ठ कांग्रेसी नरसिंहदास व्यास, उपाध्यक्ष ललित तेजस्वी, महासचिव यूनिस अली,तोलाराम सियाग शिवकुमार गहलोत, संजय आचार्य, डॉ.पी.के.सरीन,फिरोज भाटी,राहुल जादूसंगत, मनोजकिराडू नितिन चढ़ा, करणीसिंह राजपुरोहित, धनसुख आचार्य,रविकांत वाल्मिकी, जयदीप सिंह जावा महिला नेत्री आशा देवी स्वामी, नित्यानंद पारिक, सचिव भवानी सिंह राजपुरोहित, जाकिर हुसैन, कैलाश गहलोत ओमप्रकाश लोहिया, बिरजराम भील, मोहम्मद आरिफ भुट्टा, हाजिर खान,सईद रईसअली,मैक्स नायक, ने संबोधित करते हुए पार्टी के निर्देशों की अक्षरशः पालना करने का संकल्प लिया

इस अवसरपर माणकचंद वाल्मीकि, सुरेश वाल्मिकी, मुकेश जोशी, जितेंद्र बिस्सा, विजेंद्र सिंह बिदावत, सुनील चावरिया, राकेश गहलोत, गणपत प्रजापत सहित कांग्रेस जन मौजूद थे

अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक सम्पन्न हुई उसके बाद जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ प्रभारी महासचिव विधायक नगर निगम पहुंची और धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षदों की बात सुनकर आयुक्त से वार्ता करते हुए सभी को सामना रूप से देखने और कांग्रेसी पार्षदों के इलाके में भेदभाव नहीं करने की बात कही और समान रूप से विकास कार्य करवाने की बात कही जिसमें आयुक्त महोदय ने जल्द ही सर्वे करवाकर कार्य लगाने की बात कही कार्य लगने के बाद ही धरना समाप्त होगा

 

Author