Trending Now












बीकानेर,डूंगर महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब की ओर से पी.डबल्यू.डी.क्लस्टर कैंप का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व ईएलसी नोडल अधिकारी प्रो.एच.पी.यादव ने सभी विद्यार्थी से स्वविवेक से निष्पक्ष होकर मतदान करने का आग्रह किया। प्रो. ए.के. नागर ने 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं और विकलांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ. अजीत कुमार मोदी ने कहा कि मतदान का अधिकार हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है । आपने विद्यार्थियों से निरक्षर व्यक्तियों की सहायता करने का आह्वान किया। बीएलओ कुलदीप सिंह ने वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि नया वोटर कार्ड कैसे बनवाएं ? इस अवसर पर मतदाता जागरूकता विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान यशसिंह, बी.ए . द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया और कहा कि ” अगर वोट वाले दिन भी आराम फरमाओगे तो अगले पांच साल तक पछताओगे।” द्वितीय स्थान पलक सारस्वत बी.ए . अंतिम वर्ष ने तथा तृतीय स्थान वर्षा शर्मा ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो.सुनीता गोयल तथा डॉ. अजीत कुमार मोदी थे। राजकीय डूंगर महाविद्यालय ईएलसी की संयोजिका तथा कार्यक्रम संचालिका प्रो. डॉ.नंदिता सिंघवी ने बताया कि विकलांग व्यक्तियों की बेहतर सुविधाओं के लिए चुनाव आयोग द्वारा पीडब्ल्यूडी ऐप विकसित किया गया है। प्राचार्य डॉ.इंद्रसिंह ने बताया कि आगामी 6 अगस्त को मित्रता दिवस मनाया जायेगा जिसमें मतदान से संबंधित पॉडकास्ट का कार्यक्रम होगा तथा ” वोट और मित्र ” विषय पर काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर राजवीर सिंह, मुकेश पुनियां, श्रवण कुमार, अभयसिंह और महेन्द्र खीचड़ ने मंचस्त वक्ताओं का पुष्प तथा पौधें भेंट कर स्वागत किया।

Author