बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेला में प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रकाश सैनी एवं पर्यावरण प्रभारी सीताराम ‘सितारा’ के निर्देशन में स्टाफ द्वारा विद्यालय परिसर में पाँच पालसिए बांध कर प्रकृति संरक्षण एवं संवर्धन का परिचय दिया गया।
‘सितारा’ ने बताया कि आज रामभक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया यह पुनीत कार्य बेजुबान पक्षियों के लिए जीवन-दान साबित होगा। ये पालसिए नए तरीके से बांधे गए हैं इसमें दो लीटर की बोतल उल्टी लटकाकर रखी गई है, जिससे खाली होते पालसिए अपने आप भरते जाएंगे। लगभग तीन दिन तक पानी भरने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस अवसर पर पुरुषोत्तम मिश्रा, नवरतन मल एवं अन्य स्टाफ साथियों के साथ कई विद्यार्थियों ने भी रुचि दिखाते हुए लगातार पानी भरने का संकल्प लिया।