
बीकानेर,पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी सेक्टर हेडक्वार्टर बीकानेर ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सीमा प्रवास के दौरान सीमा चौकीयो में जवानों से मिले क्योंकि जवान स्वतंत्रता दिवस पर हाईअलर्ट(अतिचोकन्ना )मोड पर रहते है,जवानों से वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी ली एवं जवानों को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की बधाई देते हुए अपने हाथो से मिठाई खिलाई साथ में कमांडेंट 114 वाहिनी बीएसएफ महेंद्र सिंह भी रहे। पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ डीआईजी की हमेशा ही पहल रही है कि 15 अगस्त , 26 जनवरी ,कोई भी पर्व हो वह अपने जवानों के साथ ही सीमा क्षेत्र में बिताते हैं , सीमा प्रवास के दौरान 15 अगस्त को वह जवानों के साथ गश्त मे रहे और जवानों से मिलकर उनकी समस्याएं जानते हुए उनको मिठाइयां देते हुए उनकी हौसला आफजाई की गई। श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड डीआईजी की इस पहल का जवानों के द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।