Trending Now












बीकानेर.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सेक्टर मुख्यालय के उपनिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, बीकानेर और अनूपगढ़ जिले से लगती भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा की चौकियों का भ्रमण करते हुए, सुरक्षा व्यवस्था जांचने घरसाना स्थित 140वीं वाहिनी और खाजूवाला स्थित 114 वि वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय पहुंचे।

राठौर ने यहां सैनिक सम्मेलन लिया और जवानों को सम्बोधित किया । जिसमे उन्होंने 36 वर्षीय सेवाओं का कठिन परिस्थितियों एवं उपलब्धियां के बारे में बताया और जवानों का हौसला अफजाई की साथ ही उन्होंने अच्छा काम करने वाले जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान की।

राठौर ने कहा की हर जवान एक एंबेसीडर की तरह है । सीमा पर तमाम विषम और कठोर परिस्थितियों में डटे रहकर अपने कर्तव्य का पालन करते है जो कि आसान काम नही है। सीमा सुरक्षा बल देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है तथा देश पर बाहर से आने वाले हर खतरे का सर्वप्रथम सामना करता है तथा आपके द्वारा किए कार्याे से सीमा सुरक्षा बल का नाम नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

Author