Trending Now







बीकानेर,पीएसआरटीए बीएसएफ गोल्फ कोर्स में आज पुष्पेंद्र सिंह राठौर,सेवानिवृत्त आईजी, ने बीएसएफ गोल्फ कोर्स में आज होल नंबर 4,एक 175 गज के पार 3 में,होल-इन-वन हासिल किया।

यह असाधारण उपलब्धि राठौर के 20 साल के गोल्फिंग करियर में उनका 8वां होल-इन-वन है। उल्लेखनीय रूप से, यह बीकानेर बीएसएफ गोल्फ कोर्स में पहला होल-इन-वन भी है।

इस दुर्लभ उपलब्धि के गवाह थे:

– डॉ. शशि अग्रवाल
– डॉ. मित्तल
– कर्नल राठौर
– शुशील झंवर, टैबलेट इंडिया के मालिक

आंकड़ों के अनुसार, केवल 1 में से 8,000 गोल्फर होल-इन-वन हासिल करते हैं। राठौर की असाधारण कौशल और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें यह विशिष्ट मान्यता दिलाई है।पुष्पेंद्र सिंह राठौर को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई!

Author