Trending Now




बीकानेर– छोटीकाशी से विख्यात धार्मिक नगरी बीकानेर में आज नर्मदा महायज्ञ के शुभारंभ में विशाल कलश यात्रा और हिन्दू धर्म यात्रा के दौरान सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा मुकीम बोथरा चोक से रांगड़ी चौक के रास्ते मे यात्रा पर और साधु संतोंपर पुष्पवर्षा की गयी
फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि सनातन धर्म मे जो यज्ञ विधियां है उनमें जटिल से जटिल बीमारी और समस्याओं का हल है इसलिए सनातन धर्म की मान्यता सभी जगह और वैज्ञानिकों ने भी सर्वश्रेष्ठ मानी है| आज बीकानेर की धार्मिक नगरी में जो महायज्ञ का आयोजन हो रहा है वो ना सिर्फ बीकानेर वरन सम्पूर्ण भारत वर्ष में समृद्धि लाएगा
आज यात्रा पर अलग अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा का जिम्मा फाउंडेशन सचिव आर.के.शर्मा, जितेंद भोजक, नितिन वत्सस, खुश भोजक,माधव शर्मा, सरोज शर्मा के साथ कार्यकर्ताओ ने संभाल रखा था

Author