
बीकानेर,पुष्करणा ओलम्पिक की लम्बे शास्त्र चर्चा क़े बाद 10 फ़रवरी तारीख घोषित की गई है यह सावा चंद्रशेखर उमा क़े नाम से निकला है l सभी पुष्करणा भाई बन्धुओ से निवेदन कि अपने बच्चों की शादी अगर आने वाले 6-8 महीनो में करने की सोची है तो इसी सामूहिक ओलम्पिक में करे l सामूहिक सावे क़े जनक और अन्य समाज क़े प्रेरणास्रोत पुष्करणा समाज हमारे पूर्वजों द्वारा रखी गईं इस परम्परा का आत्मसात करते हुवे इसका निर्वहन करे, यही निवेदन समाज क़े सभी प्रतिशिष्ठ महानुभावो और सावे से जुडी सभी संस्थाओ क़े पदाधिकारियों से भी मेरा आग्रह है l