Trending Now












बीकानेर, पंजाबी महासभा बीकानेर की ओर से १४ अप्रेल को पंजाबी महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए महासभा के अध्यक्ष मनोज हंस ने बताया कि महासम्मेलन की तैयारियों के लिये महासभा के प्रतिनिधियों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। उन्होने बताया कि महासभा के मुख्य संरक्षक नरेश चुग और कोषाध्यक्ष मनोहर लाल छाबड़ा समेत समाज के प्रबुद्धजनों के सानिध्य में महासम्मेलन की रूपरेखा बनाई गई है।महासम्मेलन में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन के साथ समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और वरिष्ठजनों का सम्मान किया जायेगा। महासभा के संस्थापक महासचिव सुभाष भोला ने बताया कि सम्मेलन में बीकानेर समेत जिलेभर से समाज के लोग शामिल होगें। इस मौके पर विवाह योग्य युवक युवतियों का रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा। सम्मेलन में आंमत्रण के लिये समाज के लोगों को घर घर न्यौता दिया जा रहा है। समाज की महिलाओं को भी आयोजन के लिये विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई है। पिछले बीस वर्षों से बीकानेर पंजाबी महासभा, पंजाबी संस्कृति के अक्षुण्य बनाने, भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति,परम्पराओं से जोडऩे एवं पंजाबी समाज की पहचान बनाए रखने के लिए दो दशकों से पंजाबी महासम्मेलन करती आ रही है। महासम्मेन में समाज से जुड़े मुद्दो और राजनीति में भागीदारी पर मंथन किया जायेगा।

Author