Trending Now












बीकानेर,नहर बंद करने का आधिकारिक शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पंजाब ने 70 की जगह 65 दिन नहर बंद करने का फैसला किया है, लेकिन राजस्थान 60 दिन चाहता है। इसके लिए पंजाब को पत्र लिखा जा चुका है।

पंजाब नहीं माने तो 29 की जगह 26 मार्च से नहर बंद होगी। 20 मार्च को सिंचाई का पानी बंद होने के बाद छह दिनों तक सिर्फ पेयजल स्रोत ही भरेंगे। राहत की बात यह है कि इस साल पानी की कोई कमी नहीं है। पैंग डैम में अब भी 1338 फीट पानी है।

पूर्व में 29 मार्च से नहर बंद करने की घोषणा की गई थी, लेकिन पंजाब सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद 26 मार्च से नहर बंद होगी। राहत की बात यह भी है कि अब 70 के बजाय 65 तक नहर बंद की जाएगी। दिन। यानी 26 मार्च से 27 अप्रैल या 28 अप्रैल तक लगातार पीने का पानी मिलता रहेगा, लेकिन 27-28 अप्रैल से 29 मई तक पानी पूरी तरह बंद रहेगा. अच्छी बात यह है कि इस बार बांध में पीने के पानी की कोई कमी नहीं है. पौंग बांध का जलस्तर 1338 फीट है। हालांकि, राजस्थान ने ज्यादातर अपने हिस्से के पानी का इस्तेमाल किया है।

इसके बावजूद डैम में पानी है। इसलिए राजस्थान पीने के लिए पंजाब से पानी लाएगा क्योंकि जुलाई में दोबारा मानसून आएगा। वैसे बांध से 1290 से 1295 फीट तक पानी लिया जा सकता है। इसलिए पीने के पानी की समस्या नहीं होगी। अभियंताओं को यह प्रयास करना होगा कि पूर्ण नहरीकरण के 32 से 33 दिन में एक बार बीच में जलाशयों में पानी दिया जाए। इसके लिए उन्हें नहर में पानी जमा करना पड़ता है। क्योंकि इस साल आरडी 243 से 415 के पास भी री लाइनिंग का काम होना है। इसलिए वहां पानी जमा नहीं हो पाता है।

Author