Trending Now


बीकानेर,पंजाब नेशनल बैंक, देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंकों में से एक, द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को देशभर में एक साथ कृषि ऋण आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक की सभी शाखाओं में किसानों को विभिन्न ऋण योजनाओं और सरकारी वित्तीय सहायता कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं पात्र लाभार्थियों को तत्काल ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

बीकानेर मंडल का मुख्य कार्यक्रम प्रताप सभागार, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित होगा, जिसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, संबंधित विभागों के प्रतिनिधि, किसान संगठनों के पदाधिकारी एवं अनेक कृषक भाग लेंगे।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज (PMFME) योजना, पोल्ट्री व पशुपालन क्षेत्र के लिए ऋण योजनाएं, तथा कृषि अवसंरचना कोष (AIF) जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, डिजिटल बैंकिंग, रूपे किसान कार्ड, और मोबाइल बैंकिंग से जुड़ी सेवाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी।

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और अटल पेंशन योजना (APY) जैसी वित्तीय समावेशन योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी और पात्र नागरिकों को onsite नामांकन की सुविधा दी जाएगी।

बैंक द्वारा सभी कृषकों, पशुपालकों, महिला उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों तथा आम नागरिकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने और सरकार व बैंक की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई है। यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त पहल है जो किसानों को आत्मनिर्भर और सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करेगा।

Author