
बीकानेर,ऑल इण्डिया पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के देशव्यापी आवाह्न पर मण्डल कार्यालय बीकानेर पर प्रदर्शन किया गया। मण्डल सचिव रामप्रताप गोदारा ने बताया कि आल इंडिया उपाध्यक्ष विक्रमसिंह पूनिया की अध्यक्षता में हुए विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों स्टॉफ सदस्यों ने नई ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में आवाज बुलन्द की। अध्यक्ष चंद्रकांत व्यास ने बताया कि यह ट्रांसफर पॉलिसी अधिकारियों के विरोधी है जिसमें सभी स्टॉफ का अनिवार्य रूप से 6 साल बाद मण्डल से तथा 9 साल बाद अंचल से बाहर ट्रान्सफर होगा, इस नई ट्रांसफर पॉलिसी से महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ेगी। इसके विरोध में पिछले कई दिनों से बैंक अधिकारियों द्वारा वर्क टू रूल लागू किया जा रहा है जिसमें सभी अधिकारी 5 बजते ही काम छोड़ देते हैं तथा किसी प्रकार का अतिरिक्त सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। बैंक अधिकारियों ने काली पट्टी बांध बैंक कार्य कर अपना विरोध जताया। बैंक प्रबंधन द्वारा नई ट्रांसफर पॉलिसी वापिस नहीं लेने पर बैंक अधिकारी 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे। सभा को रामप्रताप गोदारा, विक्रमसिंह पूनिया ,मधुसूदन किराडू ने संबोधित किया एवं सभी सदस्यों से आगे आने वाले आन्दोलन को सफल बनाने की अपील की।