
बीकानेर,पुनरासर नवयुवक मंडल तेलीवाडा चौक बीकानेर की और से 50 वर्ष मे प्रवेश कर रहे।दिनांक 10/8/25 वार रविवार को एक मंडल की और से बैठक हुई जिसमे बड़ी संख्या में लोग वहा आकर सुंदरकांड के पाठ किए और मंडल के विष्णु व्यास ने बताया है की 27/8/25 और 28/8/25 दो दिन रायसर गांव मे सेवा लगेगी चाय और पकोड़ी सेवा होगी कमल रंगा ने बताया है की आज बैठक के अलावा सुंदरकांड पाठ भी किए गए मंडल के गौरी शंकर ने बताया है की बैठक मे बुलाकी दास व्यास( जिला एवं सत्र न्यायाधीश) चंद्र प्रकाश आचार्य, मनोज किराडू, गिरिराज,सुरेश आचार्य, राजेंद्र व्यास,श्याम सुंदर व्यास राजा बोहरा आदि उपस्थित थे